बलरामपुर।
मेरठ में अवैध मीट फैक्ट्री संचालन और गैंगस्टर के मामले में बहुत दिन पहले पूर्व मंत्री हाजी याकूब के दोनों बेटों की गिरफ्तारी हुई थी। अब यह बात सामने आई है कि मंत्री के गैंगस्टर बेटों को बलरामपुर जेल से रिहा कर दिया गया। बता दें कि मंत्री याकूब के दोनों बेटों फिरोज और इमरान को जमानत दी जा चुकी है ।दोनों अब जेल से रिहा हो चुके हैं ।7 जनवरी को याकूब के बेटे इमरान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था ,शनिवार को इमरान कुरेशी परवाना पहुंचा और उस को रिहा कर दिया गया। मंत्री के बड़े भाई डॉ यूसुफ ने बताया कि फिरोज उर्फ भूरा जमानत के बाद लखनऊ में ही था ,शनिवार शाम को बलरामपुर जेल से इमरान को भी रिहा किया गया ।दोनों भाई वर्तमान समय में लखनऊ में ही है और रविवार कि रात में वह मेरठ पहुंचेंगे। बताते चलें की बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज सिद्धार्थनगर जेल से रिहा हुआ है ,कुछ दिन पहले ही फिरोज की कोर्ट से जमानत हुई इसके बाद जेल में परवाना पहुंचा और फिरोज को रिहा किया गया ।माफिया हाजी याकूब और उसके दोनों बेटों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है अवैध मीट फैक्ट्री चलाने में मंत्री के बेटों को जेल भेजा गया था। हाजी याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान व फिरोज तीनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस लगाया गया है। तीनों को पहले मेरठ के जिला जेल में रखा गया था ,उसके बाद इनको अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया । फिरोज को सिद्धार्थनगर, याकूब को सोनभद्र, और इमरान को बलरामपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। याकूब की मेरठ खरखौदा में अवैध मीट फैक्ट्री चल रही थी ,फैक्ट्री में एक्सपायरी डेट का मीट भी लोगों को दिया जा रहा था जिसके चलते जांच के बाद यह तथ्य सामने आया। बाद में याकूब पर यह एक्शन लिया गया ,तीनों लोगों में सर्वप्रथम पुलिस ने फिरोज को धर दबोचा ।गाजियाबाद में एक फ्लैट से पुलिस दोपहर के समय फिरोज को पकड़कर मेरठ लाई ,यहां गैंगस्टर कोर्ट में पेश होने के उपरांत उसे तुरंत जेल के लिए रवाना कर दिया गया ।जेल जाने के बाद याकूब और इमरान को भी पुलिस ने धर दबोचा। तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है और प्रशासनिक कार्यवाही चल रही है।