पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज के छात्रों ने आज महारानी लाल कुँवरि महाविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित ‘‘अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट’’ के उद्घाटन के मौके पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने ‘‘महाभारत अभिनयं’’ पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें द्रौपदी, कृष्ण, अर्जुन जैसे महाभारत के प्रमुख पात्रों के रूप में शानदार अभिनय किया। इस प्रस्तुति को देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।कार्यक्रम के दौरान पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी ने हॉकी टूर्नामेंट के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट 1938 से आयोजित हो रहा है और हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद ने यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 14 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा ले रही हैं और विजेता टीम को 75,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा।कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा ‘‘महाभारत अभिनयं’’ पर आधारित नृत्य का नेतृत्व शिक्षिकाओं (किरन मिश्रा, हर्षित यादव और उर्वशी शुक्ला) ने किया। छात्रों की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस शानदार कार्यक्रम के समापन पर पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी को ‘‘अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट’’ का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और सभी प्रतिभागियों को पानी की बोतल और टिफिन बॉक्स देकर उत्साहवर्धन किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह, एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे पी पांडेय, लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहंता, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ला और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।