बलरामपुर । शासन की ओर से महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अस्पतालों में कैंटीन संचालन का जिम्मा दिया गया, लेकिन समय पर भुगतान न मिलने से महिलाओं की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। संयुक्त जिला चिकित्सालय और महिला अस्पताल में कैंटीन संचालित कर रहीं महिलाओं का करीब पांच लाख रुपये का भुगतान लंबित है।शिव शक्ति महिला समूह की संचालिका नेहा मिश्रा ने बताया कि उन्हें जनवरी, फरवरी और मार्च माह का भुगतान अब तक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि प्रसूताओं को दिए जाने वाले भोजन का करीब साढ़े तीन लाख रुपये का बिल बना है। भुगतान न मिलने से उन्हें उधार लेकर कैंटीन संचालन करना पड़ रहा है।संयुक्त जिला चिकित्सालय की कैंटीन संचालिका प्रेमकुमारी ने बताया कि उनका दिसंबर से मार्च तक करीब एक लाख 70 हजार रुपये का भुगतान लंबित है। उन्होंने बताया कि कई बार बिल जमा करने के बावजूद भुगतान नहीं हो पाया।
कर्मचारियों ने जताई कमीशन की आशंका
सूत्रों के अनुसार, कुछ कर्मचारियों ने भुगतान में देरी की वजह कमीशन की मांग को बताया है। उनका कहना है कि अधिकारी मनमाफिक कमीशन चाहते हैं, इसलिए बिलों को रोक कर रखा गया है।
सीएमएस बोले–बजट आते ही होगा भुगतान
संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजकुमार वर्मा और महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुमन दत्त ने बताया कि अभी तक बजट नहीं आया है, इसी कारण भुगतान नहीं हो पाया है। बजट मिलते ही सभी लंबित बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा।