बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड उतरौला के प्राथमिक विद्यालय कूपा देवर में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस (वीएचएसएनडी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सत्र में दी जा रही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एएनएम रेनू पाण्डेय द्वारा 03 गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच की गई, जबकि 21 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 03 किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित परामर्श भी दिया गया। सीएमओ ने बताया कि जनपद बलरामपुर में वर्तमान में विटामिन-ए सम्पूरण अभियान संचालित किया जा रहा है।

उन्होंने एएनएम को निर्देशित किया कि नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से विटामिन-ए की खुराक दी जाए, ताकि अभियान से शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित हो सके और बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हो। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला के अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश, आशा कार्यकत्री रंजना देवी, आशुतोष उपाध्याय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।



