बहराइच।
घटना जनपद बहराइच की है जहां विभिन्न विद्यालयों में तैनात रसोइयों को जून महीने से अभी तक मानदेय नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसे में रसोइयों और उनके परिवार का होली का त्यौहार कैसे मनेगा। सभी रसोइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा और होली से पूर्व अपना मानदेय प्राप्त करने के लिए मांग भी की। बहराइच में कलेक्ट्रेट परिसर पर प्राथमिक विद्यालय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रसोईया एकत्रित हुई और यहां पर सभी ने बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर एक साथ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रांतीय संयुक्त सचिव संजू तिवारी ने बताया कि जून 2022 से फरवरी तक का मानदेय रसोइयों को नहीं मिला है। 8 माह से बिना मानदेय के घर का खर्च तक चलाना दूभर हो गया है। त्योहार के समय में ज्यादा परेशानी होगी। इसीलिए सभी रसोइयों ने कलेक्ट्रेट से डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया इसके बाद डीएम को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान जिला अध्यक्ष मीना देवी,रातरानी,सीता,माया,जगन्नाथ ज्ञानमती,गीता,भानमती,रामकली, सुगरा देवीके अलावा अन्य साथी भी प्रदर्शन में शामिल रहे।