बलरामपुर। रविवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वें बलिदान दिवस पर शारदा पब्लिक स्कूल में एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) और यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बलरामपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। शिविर में रक्तदानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।निफा के संवेदना-2 अभियान के तहत पूरे विश्व में 2400 शिविरों के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में बलरामपुर में इस शिविर का आयोजन किया गया ताकि जरूरतमंदों और गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने अपना 34वां रक्तदान किया। अन्य प्रमुख रक्तदानियों में हिमांशु मणि दीक्षित (54वां), वैभव त्रिपाठी (40वां), अविनाश पांडे (35वां) शामिल रहे। महिलाओं में अंशिका अग्रवाल, गौरी अग्रवाल, अनन्या रॉय, अंजली और महिमा ने भी रक्तदान किया। कुल 92 रजिस्ट्रेशन में से 66 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
रक्तदानियों को किया गया सम्मानित
सभी रक्तदानियों को निफा की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों द्वारा हस्ताक्षरित विशेष प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाज में भ्रांतियां दूर करने की जरूरत
निफा के उत्तर प्रदेश स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि निफा हर वर्ष बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। निफा के जिला कोऑर्डिनेटर संदीप उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान के संबंध में समाज में अभी भी कई भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिन्हें दूर करने के लिए प्रबुद्ध वर्ग को आगे आना होगा।ब्लड बैंक की टीम से डॉ. आकांक्षा शुक्ला, डॉ. एस. पी. विश्वकर्मा सहित अन्य स्टाफ और शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुदीपा बोस व शिक्षकों ने शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।