बलरामपुर। रामबल यादव इंटर कॉलेज नया नगर के छात्रों मुकेश कुमार वर्मा और अनिल कुमार के साथ कॉलेज के शिक्षक गुलशन जायसवाल का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ है। इस उपलब्धि पर गुरुवार को कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार यादव और प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने सभी को माला पहनाकर और डायरी व कलम भेंटकर सम्मानित किया। प्रबंधक ने कहा कि दोनों छात्र बाकी छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे और यह कॉलेज के लिए गर्व का पल है।इस मौके पर राम जिनका यादव, अंकुश यादव, विनय कुमार यादव, उमेश वर्मा, रामप्रताप वर्मा, आरके पांडे, मुस्तफा, जुबेर अहमद और चंदन जायसवाल भी मौजूद रहे।