अभी कुछ समय पहले राजकुमार राव की फिल्म “भीड़” का ट्रेलर आउट हुआ। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों की दो तरफा प्रतिक्रिया भी देखने को मिली। कुछ लोग तो ट्रेलर देखने के बाद इस फिल्म को एंटी इंडिया तक बता रहे हैं और इसका पुरजोर विरोध भी कर रहे हैं। विरोध को लेकर एक्टर पंकज कपूर ने कहा कि कोरोना के चलते देशभर में अचानक लॉकडाउन की घोषणा से आम लोगों को बहुत धक्का लगा था, खाना, कपड़ा, घर, यातायात आदि बुनियादी सुविधाओं से लोग इस समय वंचित हो गए थे। लोगों की नौकरियां चली गई थी लाखों लोग जो बाहर कमाने के लिए गए थे वह पैदल ही अपने घर को लौट रहे थे। इस फिल्म में वही कहानी दर्शकों के सामने रखने का प्रयास किया गया है। मगर ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोग इस फिल्म को भारत विरोधी फिल्म कहने से कतई नहीं कतरा रहे हैं।
फिल्म भीड़ का निर्देशन “आर्टिकल15” “अनेक” “मुल्क” “थप्पड़” जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा के द्वारा किया गया है। कुछ लोग राजकुमार राव की इस फिल्म को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं तो कुछ फिल्म को देशद्रोही करार दे रहे हैं। पंकज कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोगों को पहले फिल्म को देखना चाहिए उसके बाद कोई भी प्रतिक्रिया देनी चाहिए, सब्र से काम लेना चाहिए फिल्म पहले रिलीज होने पर उसे देख ले फिर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दें। पंकज कपूर ने यह भी कहा कि यह एक एनालिटिकल फिल्म है जो हमारे समाज की मानसिकता के बारे में बताती है जैसे हम कैसे बातें करते हैं हम कैसे सोचते हैं हम किस स्थिति में कैसे रिएक्ट करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि पंकज कपूर एक मुस्लिम शख्स से खाना लेने से मना कर रहे हैं।
जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी घमासान मचा रखा है। फिल्म के ट्रेलर को ब्लैक एंड वाइट में प्रदर्शित किया गया है। राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी बने है,जबकि भूमि पेडनेकर, दिया मिर्जा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में आशुतोष राणा और वीरेंद्र सक्सेना जैसे बेहतरीन कलाकार भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह फिल्म “भीड़”भारत के सिनेमाघरों में 24 मार्च को रिलीज की जाएगी। लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही दर्शक में दो तरफा माहौल देखने को मिल रहा है अब यह तो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा यह फिल्म असल में क्या दिखाना चाहती है और लोग इसे कैसे समझते हैं।