बलरामपुर। नगर में सुगम यातायात और सुव्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बलरामपुर नगर पालिका ने सोमवार दोपहर 12 बजे से कड़ा रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अभियान के तहत वीर विनय चौराहे से लेकर चौक तक अतिक्रमण वाले स्थलों को चिन्हित कर दुकानों के सामने लाल निशान लगाए गए। नगर पालिका की कार्रवाई से पहले ही कई दुकानदारों ने पहल करते हुए अपनी दुकानों के बाहर बने अवैध छज्जों को स्वयं तोड़ दिया। वहीं, जिन दुकानदारों ने चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया, उनके खिलाफ पुलिस बल की मौजूदगी में सख्त कार्रवाई की गई और जेसीबी व अन्य संसाधनों से छज्जे तोड़े गए।
48 घंटे पहले दी गई थी चेतावनी
नगर पालिका द्वारा गठित विशेष टीम ने कार्रवाई से 48 घंटे पहले संभावित अतिक्रमण स्थलों की पहचान की थी। टीम ने अतिक्रमणकर्ताओं को स्वयं अतिक्रमण हटाने की सूचना दी थी। निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की गई।
ड्रिल और हथौड़े से खुद हटाया अतिक्रमण
लाल निशान लगने और अल्टीमेटम मिलने के बाद कई दुकानदारों ने ड्रिल मशीन और हथौड़े की मदद से अपने-अपने छज्जे तोड़ दिए। हालांकि कुछ दुकानदारों ने चेतावनी को नजरअंदाज किया, जिसके चलते प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ी।
कार्रवाई के बाद दिखा आक्रोश
अभियान के बाद कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों में नगर पालिका के प्रति नाराजगी भी देखने को मिली, जबकि बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने सड़क और फुटपाथ खाली होने पर प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया। नगर पालिका प्रशासन का कहना है कि शहरहित में यह कदम जरूरी है और भविष्य में भी सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए इसी तरह अभियान जारी रहेगा।



