बलरामपुर। जिले में कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना का महज 12 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से नकदी, लैपटॉप, घरेलू सामान और चांदी के जेवरात समेत चोरी का अधिकांश माल बरामद किया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
घर में घुसकर की गई थी बड़ी चोरी
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी साहिद अहमद अंसारी ने 5 जनवरी को थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि 30 दिसंबर 2025 की रात अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए। चोर घर से 60 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
चार अभियुक्त चोरी के माल के साथ दबोचे गए
6 जनवरी 2026 को कोतवाली नगर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस चोरी में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिहार, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गया लैपटॉप, पर्स, कुकर, कपड़े, बैग, बेडशीट, प्रेस, परफ्यूम, हेडफोन और चांदी की पायल समेत बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया है।
न्यायालय भेजे गए आरोपी
पुलिस ने सभी आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच आगे भी जारी है और आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।



