जनपद स्थित रमना पार्क के वनवासी कल्याण आश्रम के महाराणा प्रताप छात्रावास में 21 दिसंबर की रात्रि को स्थापना दिवस सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के संरक्षक चंद्र प्रकाश सिंह (गुड्डू) ने की। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के संघर्ष और विकास यात्रा पर चर्चा हुई और वनवासी समाज के उत्थान का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग संगठन मंत्री सचिन ने आश्रम की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने वनवासी समाज के शोषित और पीड़ित वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की अपील करते हुए आश्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की।
समाजसेवियों का सहयोग और प्रेरणा
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मंगल बाबू और जिला प्रचारक जितेंद्र ने वनवासी समाज की जीवन शैली को बेहतर बनाने और छात्रावास में सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान श्री अशोक कुमार कसौंधन ने प्रेरणा स्वरूप वनवासी छात्रावास के दो बच्चों को एक वर्ष के लिए गोद लिया। उनके इस कार्य की सभी ने सराहना की।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, एमएलके पीजी कॉलेज के डॉ. राजीव रंजन, पायनियर पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. एमपी तिवारी समेत कई प्रमुख गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया गया।