अयोध्या l
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आज कम्पोजिट विद्यालय ददेरा में स्थित विक्रम साराभाई खगोलीय वेधशाला के शैक्षणिक भ्रमण और विज्ञान संगोष्ठी में विकासखंड पूरा सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार राय ने विज्ञान के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा का आधार वैज्ञानिक सोच होना चाहिए जिससे बच्चों में तार्किक शक्ति के विकास एवं उचित अनुचित का निर्णय करने की क्षमता भी विकसित हो सके। उन्होंने कहा कि अब शिक्षण पद्धति तथा शिक्षकों के दायित्व में भी व्यापक परिवर्तन आ चुका है और जिसे स्वीकार करते हुए हमें देश के सुयोग्य नागरिकों का निर्माण करना है। मुख्य अतिथि ने खगोलीय वेधशाला के स्थापना में ग्राम प्रधान और विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संचराज वर्मा सहित पूरे विद्यालय परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके इस योगदान के लिए जीबीटीसी ट्रस्ट की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव और खंड शिक्षा अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार ने भी विज्ञान दिवस पर अपने विचार रखें। वेधशाला के विषय मे बताते हुए डॉ रजनी रंजन जायसवाल ने इस वेधशाला की विकास यात्रा पर व्यापक प्रकाश डाला और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से आग्रह किया कि एक रोस्टर बनाकर विभिन्न विकासखंडों के बच्चों को भी वेधशाला का लाभ पहुंचाया जाए। कार्यक्रम का संचालन उमा तिवारी और डॉ अनामिका मिश्रा ने किया और खगोलदूत बच्चों ने अतिथियों सहित सभी आगन्तुकों को वेधशाला का भ्रमण कराया।
भ्रमण पर आए बच्चों के लिए खगोलीय वेधशाला कौतूहल का विषय बनी रहे जिसमें बच्चों को ब्रह्मांड, सौर मंडल, ब्लैक होल, ज्वालामुखी, चंद्र कलाएं, ग्रहण, आकाश गंगा सहित विज्ञान की बहुत सारे नियमों को जानने और समझने का अवसर मिला। साथ ही बच्चों को टेलिस्कोप और विज्ञान पुस्तकालय भी देखने में बहुत अच्छा लगा।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.सत्येंद्र गुप्ता, जीबीटीसी के जिला प्रभारी सौमित्र दुबे , जिला समन्वयक डॉ अनामिका मिश्रा, सतीश गुप्ता, पुष्पांजलि मौर्य, विश्वास चंद्र गुप्ता, अनूप मेहरोत्रा, मीरू सहाय,अपर्णा द्विवेदी, निधि महिंद्रा, संतोष गुप्ता, साधना मिश्रा, प्रतिभा मिश्रा, पूजा सिंह, निवेदिता उपाध्याय, सरोज,रितु ओझा, बुद्धप्रिय अम्बेश, सुधा, नवनीता मिश्रा सहित विभिन्न विकास खंडों के अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।