बलरामपुर। एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज में वेतन भुगतान और वित्तीय कार्यों में देरी ने शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ को खासी नाराज कर दिया है। आज दिनांक 6 जनवरी, 2026 को अपराह्न 12:45 बजे महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में दोनों संघों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव के अनुमोदन में विलंब के कारण वेतन सहित प्रोन्नति और अन्य वित्तीय कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं। इस पर सभी सदस्यों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
कल तक भुगतान नहीं हुआ तो 8 जनवरी से काम बंद
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि कल दिनांक 7 जनवरी 2026 तक वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई, तो 8 जनवरी से शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त समस्त कार्यों और परीक्षाओं से विरत रहने का निर्णय लिया गया।बैठक में महाविद्यालय के नियमित शिक्षक, स्ववित्त पोषित शिक्षक, नियमित और अस्थाई कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णय का ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडे को शिक्षक संघ के महासचिव डॉ. शिव महेन्द्र सिंह ने विभिन्न अध्यापकों और कर्मचारियों की उपस्थिति में सौंपा।



