बात कर्नाटक की है जहां श्रीराम सेना के चीफ प्रमोद मुतालिक ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है।हिंदू सेना के मुखिया प्रमोद ने कहा यदि अबकी कोई बीजेपी का नेता आपके दरवाजे पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगने आए तो उसका स्वागत चप्पल से करें।प्रमोद ने ऐसा बयान देकर राजनीति के जगत में एक अलग ही माहौल बना दिया है।बीते 23 जनवरी को प्रमोद मुतालिक ने ऐलान कर दिया था कि वह करकला से निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले मे कारवार में प्रमोद ने कहा की इस बार अगर कोई भाजपा का नेता आपके दरवाजे पर मोदी जी के नाम पर वोट मांगने आए तो उसे चप्पल से मारें।उन्होंने बीजेपी के नेताओं को नालायक कहकर संबोधित किया और कहा की ये बेकार लोग सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी का ही नाम इस्तेमाल करते हैं ।हर चुनाव में खुद कुछ नही करते।प्रमोद ने बीजेपी के नेताओं को यह चैलेंज भी दिया की इस बार बिना मोदी जी का नाम लिए चुनाव के मैदान में आएं सब।और जनता के बीच यह बताएं की मोदी जी का नाम लेने के अलावा आपने कौनसा काम इलाके में किया,क्या विकास किया उनको भी जनता के सामने रखें।प्रमोद ने कहा की उनको कुछ बीजेपी के नेताओं का भी समर्थन मिला हुआ है जो उनको खुलके सपोर्ट कर रहे हैं।प्रमोद ने अपने चुनाव न लड़ने की अटकलों को भी विराम लगाते हुए कहा की वह निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे।


