बलरामपुर।
एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में मंगलवार को युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में यूथ:20 के तहत भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एक छात्र-छात्रा का चयन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने किया। विजयी प्रतिभागियों के नाम घोषित करते हुए मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता बालको के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं।
जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी ने महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक महाविद्यालय के सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने किया। डॉ कृतिका तिवारी व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने भी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पूर्व की तैयारियों के लिए टिप्स दिये। नेहरू युवा केन्द्र के प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्य का भविष्य:उद्योग 4:0 नवाचार और 21वीं सदी के कौशल विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ स्वदेश भट्ट,डॉ कृतिका तिवारी व लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने छात्र वर्ग में अनुराग पाठक व छात्रा वर्ग में वैशाली शुक्ला को तथ्य व प्रस्तुति के आधार पर चुना। वहीं स्वास्थ्य भलाई और खेल:युवाओं के लिए एजेंडा विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ बी एल गुप्त, अनिल पाण्डेय व मनीषा त्रिपाठी ने छात्र वर्ग में विवेक शुक्ल व छात्रा वर्ग में साजिदा खातून को चुना।