बलरामपुर।
स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमना पार्क बलरामपुर में दो दिवसीय संकुल स्तरीय संस्कार केंद्र शिविर संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला चकबंदी अधिकारी श्री संजय सिंह जी का मार्गदर्शन भैया बहनों को प्राप्त हुआ। उन्होंने शिक्षा को संस्कार के साथ जोड़कर श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा करने का संकल्प दिलाया। संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य श्री राम तीरथ यादव ने पूरे कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया तथा भैया बहनों को संस्कार जीवन में अपनाने पर बल दिया। अंत में सभी अतिथियों तथा बच्चों को आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर शिशु मंदिर तुलसीपुर के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र तिवारी जी विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य मदन मोहन त्रिपाठी जी, सत्य प्रकाश जी ,संतोष जी मुकेश जी, कमलेश जी, नितिन , अभय आदि आचार्य उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रांत सेवा प्रमुख रजनीश जी भाई साहब ने भैया बहनों को शारीरिक और बौद्धिक का प्रशिक्षण देकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ संपन्न हुआ।