सद्भावना आवाज़
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर में 43वीं वाहिनी एसएसबी के सीमा चौकी चेरिगावा के द्वारा ’नशा मुक्ति अभियान’ के तहत रैली कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान पखवाड़ा का आयोजन कर सीमाई क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चेरिगावा के जवानों द्वारा रैली के माध्यम से लोहटी गांव के ग्रामीणों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व में रोजाना सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों एवं नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते है, ऐसे में कई बेकसूर लोगों की भी जान चली जाती है।
नशा मुक्त अभियान
हमारे देश का उज्जल भविष्य युवाओं पर टिका है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। युवा वर्ग के लिए नशा एक फैशन बन गया है। युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला कर रही है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें और नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।इसी उद्देश्य 12 से 26 जून तक नशा मुक्त भारत अभियान पखवाड़ा का आयोजन कर सीमाई क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान समवाय प्रभारी चेरिगावा निरीक्षक गिरधारी लाल, सहायक उप निरीक्षक राणा कस्तूर भाई, आरक्षी रामनिवास यादव, आरक्षी जगदीश प्रसाद यादव, आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी (महिला) शालिनी सिंह, शिवानी सिंह, स्थानीय गाँव के ग्राम प्रधान राम छबीले पासवान, बबलू पासवान, उमेश कुमार, अजय यादव, संजय पासवान, जीतेन्द्र यादव एवं अन्य व्यक्तियों तथा बच्चों ने भाग लिया।