बहराइच।
यह घटना गोपारा गांव निवासी एक युवक बाइक से अपने ससुराल गृह प्रवेश में सम्मिलित होने जा रहा था। अचानक ही रास्ते में बाइक में आग लग गई। युवक ने आनन फानन में किसी तरह बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। बाइक पूरी तरह से धू धू कर के जलकर राख हो गई है।
आग लगने से बाइक जलने लगी। युवक ने बाइक से कूदकर जान बचाई। कुछ देर बाद ही बाइक पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। बाइक चालक कन्हैयालाल तिवारी ने बताया कि अचानक पीछे से आग लगने का अंदेशा हुआ। घूम कर देखा तो बाइक पूरी तरह लपटों से घिर चुकी थी। जिस पर उसने बाइक से कूदकर जान बचाई। इसकी सूचना थाने पर दी गई है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपारा निवासी कन्हैयालाल तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी के ससुराल में शुक्रवार को गृह प्रवेश था। जिस पर कन्हैयालाल तिवारी शुक्रवार दोपहर में बाइक संख्या यूपी 40 एएस 2332 से ससुराल एलो मल्लो गांव जा रहे थे। रास्ते में पहुंचते ही बाइक में अचानक आग लग गई।