गोरखपुर।
ऐसे तो हैवानियत को परिभाषित नहीं किया जा सकता है लेकिन हैवानों की कहानियां आए दिन देखने और सुनने को मिल जाती हैं। ऐसा ही एक मामला जो की नीचता की पराकाष्ठा को परिभाषित करता है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है।
गोरखपुर जनपद के सहजनवां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक पर गोवंश के साथ ही कुकर्म करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 9:00 बजे पड़ोस का ही एक युवक सन्नाटा देख छप्पर में घुस आया यह वही छप्पर था जहां पशुपालक ने गोवंश को बांधकर रखा था। आरोप है कि आरोपी युवक ने गोवंश के साथ कुकर्म किया जिसकी वजह से गोवंश दर्द से बिलखते हुए आवाज निकालने लगी यह सुन पशुपालक तुरंत मौके पर पहुंचा और युवक को देख स्तब्ध रह गया। आरोपी युवक संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न खड़ा मिला। गोवंश लगातार दर्द की वजह से कराह रही थी। जब तक पशुपालक कुछ समझ पाता तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। पशुपालक द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में भी आरोपी द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की मामले को संज्ञान में ले लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। मां, बहन, बेटियों के साथ साथ पशु भी अब इन दरिंदों के निशाने पर हैं। सवाल यह उठता है कि ऐसी हैवानियत के पीछे इन दरिंदों की क्या मानसिकता रहती है जो एक बेज़ुबान पशु को भी अपने हवस का शिकार बनाने में तनिक भी नहीं कतराते हैं।