बलरामपुर (तुलसीपुर)। शहर के सबसे बड़े जाम वाले हरैया तिराहे पर अब राहत मिलने वाली है। रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाला 628 मीटर लंबा ओवरब्रिज अपने पहले पिलर के सांचे के साथ निर्माण की राह पर है। इस पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए सरकार ने कुल 99.70 करोड़ का बजट तय किया है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 35 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
ट्रेनों की आवाजाही से लगते थे लंबा जाम
गोरखपुर-गोंडा लूप लाइन पर रोजाना 30 जोड़ी ट्रेनें चलती हैं। ट्रेनों के आने पर समपार फाटक बंद हो जाता है और दोनों तरफ लंबा जाम लग जाता है। खासकर चैत्र और शारदीय नवरात्र में देवीपाटन धाम में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में यहां आवागमन और मुश्किल हो जाता है।
श्रद्धालुओं और आम जनता को मिलेगी राहत
सेतु निगम के जूनियर इंजीनियर वीके सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज देवीपाटन मंदिर मार्ग पर लगभग आधा किलोमीटर पहले तक जाएगा। पहले पिलर का सांचा तैयार हो चुका है और बाकी छह पिलरों के सांचे भी तैयार किए जा रहे हैं। निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
समय से पूरा करने के दिए निर्देश
एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत ने कहा कि कार्यदायी संस्था को समय से निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। ओवरब्रिज बनते ही न केवल तुलसीपुर शहर, बल्कि देवीपाटन धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।



