लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार होलिका दहन और शब ए बारात के चलते पूरे राज्य में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती। राजधानी लखनऊ में इस दौरान निकलने वाले जुलूस के चलते पूरे शहर में रूट डायवर्जन और पुलिस गश्त के साथ ड्रोन ,सीसीटीवी से भी कड़ी निगरानी की जाएगी। डीजीपी ने सभी जिले के जिला अधिकारियों को सतर्क रहने और साथ ही साथ पीस कमेटी के साथ निरंतर बैठक कर निर्देश देने के लिए कहा है। ज्ञात हो इस मंगलवार को होलिका दहन और शबे बरात एक ही दिन पड़ रहे हैं, जिसको लेकर पुराने लखनऊ में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।जेसीपी कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डीया ने बताया इस दौरान उपद्रवियों पर ड्रोन के जरिए कड़ी नजर रखी जाएगी। शनिवार की शाम डीसीपी पश्चिम एच चन्नप्पा, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी चौक आई पी सिंह द्वारा कई थानों के पुलिस बल पैरामिलिट्री और पीआरवी के साथ संवेदनशील एरिया में लगातार गश्त करके लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सौहार्द कायम रखने की भी अपील की। एडीसीपी ने बताया कि शहर भर के संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस को सतर्क कर दिया है। रस ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के चालान काटे जाएंगे। ट्रैफिक और थाना पुलिस सड़क पर मौजूद होकर वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग करेगी ,जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को टाला जा सके। डीसीपी ने बताया की पैरामिलिट्री फोर्स की चार कंपनियां, पीएससी की 10 कंपनियां, एडीसीपी की 14 कंपनियां ,एसीपी की 15, मोबाइल पार्टी की 25 कंपनियां, क्यूआरटी मोबाइल पार्टी की 50 कंपनियां, क्लस्टर मोबाइल 265 ,एलआईयू टीम की 14 ,पिकेट प्वाइंट की 215 के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी होगी। पूरे शहर में होलिका दहन और शबे बरात के चलते मंगलवार शाम 6:00 बजे से रात के कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात की व्यवस्था बदली जाएगी ।इस दौरान वाहन चालकों को बताए गए वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करना चाहिए। इसकी जानकारी प्रदेश के एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार पटेल ने बताई। कैसरबाग अशोकलाट चौराहे से कोई भी वाहन नजीराबाद चौराहे की ओर ना जाकर वह लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। अमीनाबाद छतरी वाला चौराहा से यातायात नजीराबाद चौराहे की ओर नहीं बल्कि पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या श्री राम रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। गुइन रोड चौराहे से सामान्य यातायात नजीराबाद ना जाकर पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा से जाएंगे। ख्यालीगंज तिराहा से सभी वाहन नजीराबाद की तरफ ना जाकर कैसरबाग बस अड्डा गुईन रोड पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग अशोकलाट चौराहा होकर जाएंगे।श्री राम रोड तिराहा कोणेश्वर चौराहे के वाहन घंटाघर रूमी गेट चौकी चौराहा होकर जाएंगे। चौक से वाहन रूमी गेट चौराहा घंटाघर होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। सीतापुर रोड से आने वाले वाहन 8 नंबर चौराहा निराला नगर या आईटी होकर जा सकेंगे। हरदोई की तरफ से आने वाले वाहन बुद्धेश्वर, आई आई एम रोड सीतापुर होकर जाएंगे। कैसरबाग बस अड्डा से सीतापुर की ओर जाने वाली रोडवेज बस एवं भारी वाहन डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, निराला नगर ,पूरनिया होकर जाएंगे। कैसरबाग बस अड्डा से हरदोई को जाने वाले सभी वाहन शाह मीना तिराहे से बाएं मेडिकल कॉलेज,चरक, कोणेश्वर चौराहा होकर जाएंगे। कैसरबाग हजरतगंज से आने वाले सभी वाहन मेडिकल कॉलेज चौक से कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होकर जाएंगे। पक्का पुल खदरा साइड तिराहा से सभी वाहन डालीगंज बाजार हो कर जाएंगे। नींबू पार्क चौराहा से वाहन मेडिकल क्रॉस चौक व नए पुल से होकर जाएंगे। कोनेश्वर चौराहे से सभी वाहन चौक बालागंज होकर जाएंगे। रकाबगंज से सभी वाहन मेडिकल कॉलेज नाका होकर जाएंगे। नाका चौराहा से बड़े वाहन चार पहिया ऐशबाग पुल की ओर न जाकर रकाबगंज पुल नत्था मवैया होकर जा सकेंगे। दो पहिया वाहन गोमती नगर राजेंद्र नगर चौराहा से आगे एवं ऐशबाग पुल के नीचे ऐशबाग ईदगाह की ओर ना जाकर गोमती नगर राजेंद्र नगर एवं ऐशबाग स्टेशन रोड भूसा मंडी होकर जाएंगे। हैदरगंज तिराहा से ऐशबाग ईदगाह की तरफ दोपहिया वाहनों के अलावा कोई भी वाहन नहीं जाएंगे। स्टेशन रोड कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन चारबाग आलमबाग होकर जाएंगे। आलमबाग चौराहे से सभी भारी वाहन आलमबाग बराबीरवा के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे। प्रशाशन ने होलिका दहन और शबे बरात के तहत सुरक्षा को लेकर व उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए सारी व्यवस्था बनाई है जिससे कि किसी भी अप्रत्याशित घटना को होने से रोका जा सके।


