लखनऊ।
जैसा कि इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन पूरे भारत में देखा जा रहा है। सभी चीजें ऑनलाइन उपलब्ध हो रही है। यदि होली के त्यौहार पर भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि साइबर ठगी का मामला सामने आने लगा है।फेसबुक के जरिए नामी ऑनलाइन कंपनियों के प्रोडक्ट का ऑफर देकर ठगी का कारोबार फल-फूल रहा है। ठग आपको 4G से 5G नेटवर्क में सिम बदलने और होली पर रंग-बिरंगे कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी से भारी छूट दे रहे हैं। ऐसे में जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करके फार्म को पूरा भरते हैं उसके कुछ ही समय बाद आपके अकाउंट में से सारी धनराशि कट जाती है ।और आपको तुरंत मैसेज आने लगते हैं जिससे कि आपको फिर ठगी का पता चलता है।
इसके चलते साइबर सेल ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। एडीसीपी अखिलेश सिंह ने कहा कि होली के अवसर पर फ्री गिफ्ट और कैशबैक के चक्कर में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं ।ठगों ने यह नया तरीका अपनाया है ।जिससे कि लोग आसानी से इन चक्करों में फंस जाते हैं और फिर उन की हानि होती है ।इसलिए ऐसे लुभावने ऑफर से दूर ही रहे तो ज्यादा अच्छा है।
ठगी से बचने के लिए एडीसीपी ने बताया s.m.s. है, व्हाट्सएप पर फ्री गेम्स ओपन और कैशबैक के मैसेज आने पर इन्हें इग्नोर करें लुभावने ऑफर के मैसेज के लिंक पर बिना वेरीफाई किए कभी क्लिक ना करें निजी जानकारी को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें ब्राउज़र में सोशल मीडिया या किसी भी अकाउंट में लॉगिन करते समय keep me logged in या Remember me को चेक ना करें। सभी जरूरी ऐप में एक ही प्रकार के पासवर्ड का इस्तेमाल ना करें।
आपका काम हो जाने के बाद ऑनलाइन अकाउंट को लॉगआउट कर दे। ईमेल अटैचमेंट के जरिए आए किसी भी सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें। आपकी ओटीपी कभी भी किसी के साथ शेयर ना करें। शॉपिंग और बैंकिंग का कार्य करते समय किसी अन्य का वाईफाई इस्तेमाल न करें।रिमोट एक्सेस ऐप टीम व्यूअर, एनी डेस्क और अम्मी एडमिन को कभी भी डाउनलोड न करें।सरकारी उपक्रम या विश्वसनीय वेबसाइट या फंड की आधिकारिक वेबसाइट से ही ट्रांजेक्शन करे।यदि आपके साथ ठगी हुई हो तो इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 155260 या सरकार के साइबर क्राइम से जुड़ी वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ पर करें। ठगी के तुरंत बाद शिकायत करने पर हो सकता है कि आपको कम हानि का सामना करना पड़े। इसलिए होली के त्यौहार में ऑनलाइन शॉपिंग ध्यान से करें।


