सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को उतरौला के राम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी के गोंडा विभाग के विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं को बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। लोकतंत्र का यह पर्व भावी भारत की दिशा और दशा तय करेगा इसलिए मजबूत और सशक्त लोकतंत्र बनाने के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है। जिला संगठन मंत्री रितेश सिंह ने भी युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने तथा अन्य को भी प्रेरित करने का आव्हान किया।

इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/protable-x-ray-machine-installed-in-chc-patients-will-be-able-to-get-x-ray/
भारत लोकतंत्र की जननी है:पवन शुक्ला
एबीवीपी के कार्यकर्ता पवन शुक्ला ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है लोकतंत्र का यह पर्व पांच वर्ष के भावी भारत को गढ़ने का सुख प्रदान करेगा। जिला संयोजक अम्बुज भार्गव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के नाते मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है तथा ग्राम चौपाल और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्रा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साध्वी द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/protable-x-ray-machine-installed-in-chc-patients-will-be-able-to-get-x-ray/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/protable-x-ray-machine-installed-in-chc-patients-will-be-able-to-get-x-ray/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube



