बलरामपुर।
बलरामपुर के विद्यालय भग्गौर पचपेड़वा में सीडीओ बलरामपुर के द्वारा 3 किलो वाट ऑफ ग्रिड रूफ माउंटेड सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया गया। रूफ माउंटेड सोलर सिस्टम की स्थापना का कार्य लार्सन एंड टूब्रो के द्वारा किया गया ।इसकी सुविधा से विद्यालय की सामान्य विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सकेगी, जिस से विद्यार्थियों को नई सुविधा प्रदान करने में सहायता प्राप्त हो सकेगी। विद्यालय में आज सात साल बाद बिजली उपलब्ध हो पायी। जिस से शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिल सकेगी।
कार्यक्रम में सी.डी.ओ, डी.डी.ओ, डी.पी.आर.ओ, वीडियो के द्वारा जनसंवाद भी किया गया । जिसमें विभिन्न जनसमस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित समाधान के लिए कहां गया। विद्यालय में मध्यान भोजन के समय सीडीओ एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण कर बच्चों के साथ मध्यान भोजन किया गया।
विभिन्न योग्य बच्चों को सीडीओ ने पुरस्कृत कर उनके उत्साह वर्धन किया। सोलर सिस्टम की कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर वासुदेव विश्वास एवं आदित्य राय, अंकित परीक्षित, भरत आदि उपस्थित रहे, खंड शिक्षा अधिकारी श्री घनश्याम जी के द्वारा सुरक्षा स्वच्छता डीबीटी के बारे में अभिभावकों से सफल संवाद किया गया। कार्यक्रम में डीसी प्रशिक्षण श्री मोहित देव, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, श्री अब्दुल अजीज जी की कार्यक्रम में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।