जिले में पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए 13 कॉलेज में 14 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 5952 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले के 14 केंद्रों पर 22 दिसम्बर को पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित की गई है। 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 5952 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पीसीएस प्री के लिए बनाये गए परीक्षा केंद्रों में शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज में 480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
5952 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल
राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में 384, केपी हिंदू इंटर कॉलेज में 480, लोकमान्य तिलक इण्टर कॉलेज में 384, पीबी इंटर कॉलेज में 480, रानी राजेश्वरी कुमारी इण्टर कॉलेज में 384, मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक ए में 384, मुनीश्वर दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्लॉक बी में 384, प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिटी में 480, कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज में 384, रामराज इंटर कॉलेज पट्टी में 480, स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में 480, राजकीय इंटर कॉलेज पूरब गांव में 384, स्वामी करपात्री इण्टर कॉलेज रानीगंज में 384 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के सम्बन्ध में डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 14 केंद्रों पर परीक्षा सुबह प्रथम पाली में 9:30 से 11:30 बजे तक होगी। केंद्रों पर परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से आठ बजे पहुंचना है।