बलरामपुर।
आगामी 16 फरवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार को जामिया अहले सुन्नत नूरुल उलूम अतीकिया महराज गंज बाजार तराई जनपद बलरामपुर के प्रांगण में जश्ने दस्तार बंदी व सुल्तानुल मुनाजरीन प्रोग्राम का होगा आयोजन। जामिया अहले सुन्नत नूरुल उलूम अतीकिया महराज गंज बाजार तराई जनपद बलरामपुर के अध्यापक श्री फैयाज अहमद मिस्बाही बरकाती महामंत्री टीचर्स एसोसिएशन जनपद बलरामपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रोग्राम में शहज़ादा अबुल फैज़ हाफिज-ए मिल्लत हुज़ूर अज़ीज़ ए मिल्लत, मुम्बई से मौलाना सिराज अहमद चिश्ती, जिया यज़दानी, मो0 नईमुद्दीन अज़ीज़ी, मौलाना फैजान रजाजमाली मिस्बाही, जमील गोण्डवी, मो0 मुर्तजा शरीफी कानपुरी जैसे अन्य उलेमा दीनी व इस्लाही तकरीर पेश करेंगे। साथ ही मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का दस्तार बंदी भी कराया जाएगा। मदरसा प्रबंधक श्री सुबराती शाह ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए खाने पीने का माकूल इंतजाम भी मदरसे में रहेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस प्रोग्राम में शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनाएं।
