बलरामपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जनपद की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसी क्रम में सोमवार को जनपद की सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की आलेख्य मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन किया गया। यह मतदाता सूची जनपद के सभी 1805 मतदेय स्थलों पर आम नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध करा दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि 28 अक्टूबर 2025 की स्थिति में जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 15,83,027 थी, जिसमें 8,53,765 पुरुष, 7,29,209 महिलाएं तथा 53 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल थे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान विभिन्न कारणों से कुल 4,11,200 नाम हटाए गए हैं। इनमें मृतक 63,138, अनुपलब्ध या अनट्रेसेबल 1,59,709, स्थायी रूप से स्थानांतरित 1,33,371, पहले से पंजीकृत 37,090 तथा अन्य कारणों से 17,892 नाम शामिल हैं।
आलेख्य रूप से प्रकाशित वर्तमान मतदाता सूची में अब कुल 11,71,827 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 6,65,669 पुरुष, 5,06,125 महिलाएं तथा 33 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 06 जनवरी 2026 से 06 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 को किया जाएगा। जिन नागरिकों की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है या हो रही है, वे फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, त्रुटि सुधार के लिए फॉर्म-8 तथा स्थानांतरण के लिए निर्धारित प्रपत्र भरकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन बीएलओ, मतदेय स्थल, तहसील अथवा निर्वाचन कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ECINET मोबाइल ऐप और voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसी क्रम में एमएलके पीजी कॉलेज में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जो नागरिक 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे आगे आकर मतदाता पंजीकरण कराएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जागरूक और सक्रिय मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव होते हैं।
आलेख्य मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची को अधिक समावेशी, त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर पात्र नागरिकों, विशेषकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने संबंधित मतदेय स्थलों पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम, विवरण और प्रविष्टियों का अवश्य अवलोकन करें तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर समय रहते दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर उसे ठीक कराएं, ताकि जनपद में एक शुद्ध और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार की जा सके।



