बलरामपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने आज सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 19 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 150 लीटर लहन नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग भी पंजीकृत किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया। आबकारी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव हसुआढोल में दबिश दी। टीम ने तालाब के किनारे जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई लहन को जेसीबी की मदद से नष्ट किया।
इस अभियान में आबकारी निरीक्षक सदर, आबकारी निरीक्षक उतरौला, थाना प्रभारी कोतवाली देहात सहित अन्य पुलिस और आबकारी स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब की बिक्री और वितरण पर अंकुश लगाने के लिए की गई है और इसे जिले में नियमित रूप से जारी रखा जाएगा।

जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध शराब गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को भी जन्म देती है।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस अभियान के तहत आगे भी गांव-गांव जाकर अवैध शराब की तस्करी और उत्पादन पर निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिले में आबकारी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



