बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकासखंड श्रीदत्तगंज के ग्राम पिपरी कोल्हुई में आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और लाभार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के समय एएनएम वंदना मौर्य टीकाकरण कार्य में जुटी रहीं।
स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे
इस सत्र में कुल 11 बच्चों, 04 किशोर-किशोरियों और 04 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए। सीएमओ ने एएनएम को निर्देशित किया कि किसी भी लाभार्थी को टीकाकरण या अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रखा जाए। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिलती रहें।निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, आशा कार्यकर्ता विलकिश बानो, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रुकिया खातून सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।