रविवार को जनपद बलरामपुर के 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। इन मेलों में कुल 2158 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इनमें 952 पुरुष, 730 महिलाएं और 476 बच्चे शामिल थे।सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरहवा और जोकहिया का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों को सभी आवश्यक दवाएं और जांचें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएं।सीएमओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को न तो बाहर की दवा लिखी जाए और न ही जांच के लिए बाहर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मेले में इलाज के लिए आए सभी मरीजों को समस्त सुविधाएं वहीं उपलब्ध हों।
जोकहिया पीएचसी का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मरीजों को परामर्श, दवा वितरण और जांच की सुविधा दी गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरहवा और जोकहिया के स्टाफ ने मरीजों की हर संभव मदद की। सीएमओ ने इस पहल को ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और सस्ता बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं कार्यक्रम के दौरान सभी पीएचसी पर मेडिकल स्टाफ पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए नजर आया।