बलरामपुर।
25 फरवरी को अपर जिला अधिकारी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित जिला सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सायं 4:00 बजे आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेकर कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त बैठक में सैनिक व उनके आश्रितों की समस्याओं को सुन उनका निराकरण करने के लिए राज्य पुलिस बैंक उद्योग रोजगार नगरपालिका तथा स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी सम्मिलित होंगे उन्हें सैनिकों से अपील की समस्याओं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए 24 फरवरी तक अपने प्रार्थना पत्र कार्यालय में प्रस्तुत करें व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बैठक में प्रतिभाग ले।