बलरामपुर। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बलरामपुर में मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 की सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र पर माहौल पूरी तरह अनुशासित और व्यवस्थित रहा। सूचना प्रौद्योगिकी की परीक्षा में कुल 44 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से सभी 44 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं, कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा में 219 में से 216 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि 3 छात्र अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर 263 में से 260 छात्रों ने परीक्षा दी, जो एक अच्छी उपस्थिति मानी जा रही है।
छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों के चेहरे पर संतोष और आत्मविश्वास नजर आया। छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र उनकी उम्मीद के अनुसार ही आया था और उन्होंने बिना किसी दबाव के परीक्षा दी। कई छात्रों ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर दी गई सुविधाएं और शांत वातावरण ने उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद की। परीक्षा केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित थीं, जिससे छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।परीक्षा के सफल आयोजन के बाद केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम रूमी व सह केंद्र व्यवस्थापक राजेश जयसवाल ने छात्रों से बातचीत की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।