बलरामपुर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है। बलरामपुर डिपो में 35 महिला परिचालकों की तैनाती के लिए विशेष भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। पहले जहां आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी, अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इस अवसर का लाभ उठा सकें।परिवहन निगम द्वारा यह भर्ती रोजगार मेले के माध्यम से की जा रही है। इस अभियान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड जैसी संस्थाओं की मदद ली जा रही है। महिलाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन करने की सुविधा दी गई है।
परिचालकों की कमी होगी दूर
बलरामपुर डिपो में लंबे समय से परिचालकों की कमी बनी हुई थी। महिला कर्मियों की तैनाती से न केवल यह समस्या दूर होगी, बल्कि परिवहन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और समाज में उनकी भूमिका और मजबूत होगी।
अधिक से अधिक महिलाओं को मिलेगा रोजगार
एआरएम गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि भर्ती की तिथि बढ़ाने का मकसद ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार के दायरे में लाना है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम इस पहल के जरिए महिला सशक्तीकरण को नया आयाम देने की कोशिश कर रहा है।