बलरामपुर । सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बलरामपुर में मंगलवार को CBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षा के तहत सामाजिक विषय की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कुल 362 छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन इनमें से 359 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 3 छात्र गैरहाजिर रहे।परीक्षा केंद्र पर पूरी व्यवस्था दुरुस्त रही, जिससे छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
कुछ सवाल थोड़े घुमावदार रहे
परीक्षा के दौरान सख्ती से निगरानी रखी गई, लेकिन किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई खबर नहीं आई।छात्रों ने परीक्षा को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दी। कुछ ने कहा कि पेपर आसान था, तो कुछ को कुछ सवाल थोड़े घुमावदार लगे। कुल मिलाकर, परीक्षा केंद्र पर माहौल शांतिपूर्ण रहा।