श्रावस्ती। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन देखा गया। जो बिहार के मधुबनी जिले के लोहना उत्तर ग्राम पंचायत से प्रसारित किया गया। इस दौरान 5 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम किट प्रदान की गई।जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव के विकास में पंचायती राज की महत्वपूर्ण भूमिका है।
अधिकारी मौजूद रहे
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।डीएम ने बताया कि 24 अप्रैल को मनाया जाने वाला यह दिवस 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की 32वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष इसे ‘संपूर्ण-सरकार’ दृष्टिकोण के रूप में मनाया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायतों को और अधिक सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी नंदलाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी सहित ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।