बलरामपुर। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बलरामपुर में आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा में छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कुल 101 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 99 छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे परीक्षा में करीब 99% उपस्थिति रही। मात्र दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे परीक्षा बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संपन्न हुई। केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षकों और स्टाफ ने परीक्षा के दौरान शांति और अनुशासन बनाए रखा। छात्रों ने भी समय से परीक्षा केंद्र पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी।