सद्भावना आवाज़
बस्ती।
जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने पुलिस लाइन में ध्वजा रोहण किया, झंडे को सलामी देने के बाद उन्होंने परेड का नेतृत्व भी किया l अपने संबोधन के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज आजादी की अमृत काल में 75 वर्ष पूरे होने पर बड़ी गर्व की अनुभूति हमारे देशवासियों को है 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया डॉक्टर अंबेडकर जी ने 2 साल 11 महीने 18 दिन में समिति के सदस्यों द्वारा संविधान बनाया गया।
पूरी दुनिया में लगभग 210 देशों में दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान हमारे देश का है, आज इस अवसर पर मैं उन तमाम शहीदों को याद करता हूं, जिनके प्रयास से जिनके अपने बलिदान से और जिनकी कुर्बानी से आज यह दिन देखने को मिल रहा है और आज ही के दिन इस देश में अपना संविधान अपना कानून लागू हुआ, कहा कि आज इस अवसर पर हम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को भी याद करते हैं, जिनके प्रयास से बिना किसी खून खराबे के इस देश में 65 रियासतों का विलय कराया।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/basti-4-crore-65-lakh-spent-marriage-house-also-limited-to-papers/
इतना बड़ा स्वरूप इस भारतवर्ष को मिला, मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं असली मायने में पटेल जी ने ही भारत को गणराज्य बनाया, प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस देश में रहने वाले सभी लोगों के लिए सरकार काम कर रही है, कहा कि आज आजादी के इस महोत्सव में तमाम दिनों से सदियों से जिसका हमारे भारतवासियों को इंतजार था प्रभु श्री राम के मंदिर का आज प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ जिससे पूरे देश में हर्ष का माहौल है, कहा कि मैं कह सकता हूं कि मोदी जी ने अपने 75 वर्षों के सफ़र में सबसे बेहतरीन काम करके दिखाया है । पुलिस लाइन में आयोजित परेड समारोह में अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी आंध्र वामसी, आइजी आर के भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, भाजपा नेता दयाराम चौधरी, महेश शुक्ला आदि मौजूद रहे l
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/basti-4-crore-65-lakh-spent-marriage-house-also-limited-to-papers/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/basti-4-crore-65-lakh-spent-marriage-house-also-limited-to-papers/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube