Home»देश दुनिया»बलरामपुर»जिला मेमोरियल अस्पताल में चोरी: रुपए चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
जिला मेमोरियल अस्पताल में चोरी: रुपए चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
जिला मेमोरियल अस्पताल में लाइव चोरी की वारदात सामने आई है। मरीज और उनके तीमारदारों के मोबाइल फोन और नगदी की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है।जिला मेमोरियल अस्पताल में कई दिनों से मरीज और उनके तीमारदारों के सामान, नगदी और मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। बीती रात चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमें अस्पताल के मेडिकल वार्ड में देर रात सो रहे मरीज और उनके तीमारदारों के सामान उठाकर चोर इत्मीनान से चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
चोर तीमारदारों के सामानों को पलटकर उसमें रखें मोबाइल फोन लेकर बड़े आराम से चलता बना। इसके पहले भी मरीजों के तीमारदारों के नगदी और मोबाइल चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीती रात मरीजों के तीमारदारों के तीन मोबाइल और लगभग 5000 रुपए नगद चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ितों ने इस संबंध में अस्पताल प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।