सद्भावना आवाज़
गोंडा।
जिले के 16 विकास खंडों में नवनिर्मित मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का लोकार्पण आज लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया है। गोंडा जिले के झंझरी विकासखंड अंतर्गत रामनगर तरहर में कार्यक्रम का आयोजन कर राम नगर तरहर ग्राम पंचायत में बनाई गई मॉडल अन्नपूर्णा दुकान का भी लोकार्पण जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा और सीडीओ द्वारा किया गया है।सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन लोगों को सुनाया गया। वहीं इलेक्ट्रिक मशीन से राशन वितरण का भी शुभारंभ गोंडा डीएम, जिला पंचायत अध्यक्ष और सीडीओ द्वारा किया गया है।
अन्नपूर्णा दुकानों का लोकार्पण किया
इसी नवनिर्मित मॉडल अन्नपूर्णा दुकान के माध्यम से अब कोटेदारों द्वारा राशन का वितरण इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से किया जाएगा। अब कोटेदार अपने घरों पर राशन का वितरण नहीं करेंगे।दरअसल गोंडा जिले के 16 विकास खण्डों में 80 मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का निर्माण कराया जाना है। अब तक 16 विकास खण्डों में 46 मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का निर्माण हो चुका है, जिनका आज लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। प्रत्येक मॉडल अन्नपूर्णा दुकान का निर्माण 8 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। प्रत्येक विकासखंड में पांच मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का निर्माण कराया जाना है। गोंडा जिले के झंझरी विकासखंड अंतर्गत रामनगर तरहर, चकसड समेत 46 स्थान पर आज नवनिर्मित मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का लोकार्पण किया गया है।
लोगों को आसानी से मिल सकेगा राशन
वहीं, रामनगर तरहर में बनाई गई मॉडल अन्नपूर्णा दुकान का लोकार्पण करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार द्वारा अब कोटेदारों के साथ ग्रामीणों को भी एक सौगात दी गई है। यहां मॉडल अन्नपूर्णा दुकान पर अब सभी लोगों को आसानी से राशन मिलेगा। इलेक्ट्रानिक मशीनों से यहां पर वितरण किया जाएगा। शासन द्वारा प्रत्येक विकासखंड के 5 ग्राम पंचायतों में मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का लोकार्पण कराया जा रहा है।
अब तक 46 दुकानों का हो चुका निर्माण
वही गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 80 मॉडल अन्नपूर्णा दुकानों का निर्माण कराया जाना है। अब तक 46 दुकानों का निर्माण हो चुका है, जिसका आज लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोग भवन से किया गया है। हम लोगों द्वारा रामनगर तरहर में बनाए गए मॉडल अन्नपूर्णा दुकान का लोकार्पण किया गया है और यहां पर राशन वितरण का भी शुभारंभ किया गया है। इलेक्ट्रिक मशीन के माध्यम से कोटेदारों द्वारा आज से राशन का वितरण अन्नपूर्णा दुकानों पर शुरू कर दिया गया है।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/police-recruitment-exam-will-be-held-at-25-centres-45216-candidates-will-take-the-exam-in-four-shifts/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube