सद्भावना आवाज़
बहराइच।
बहराइच के रानीपुर इलाके में स्थित नहर के पास एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं, अधेड़ की ईंट से वारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई हैं।रानी पुर थाना क्षेत्र के जिगनिया जसकरन पुर ग्राम का रहने वाला वकील अहमद नाम के व्यक्ति की कुट्टी बाजार में साइकिल रिपरिंग की दुकान है। रविवार की रात को वो दुकान बंद कर घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/weapons-are-being-deposited-in-the-police-station-during-elections/
चेहरे पर चोट के निशा
आज सुबह बलचन पुरवा नहर के किनारे वकील अहमद का शव मिला। मृतक के चेहरे पर ईंट से हमले के निशान थे उसके दांत भी टूटे हुए थे। लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे , सूचना पर रानीपुर थाने की पुलिस ने भी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।रानीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक 45 साल के व्यक्ति का शव नहर के किनारे मिला है मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं । शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है । परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/weapons-are-being-deposited-in-the-police-station-during-elections/
इसे पढ़ें:https://sadbhavnaawaj.com/weapons-are-being-deposited-in-the-police-station-during-elections/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube