सद्भावना आवाज़
बहराइच।
जिले में चौथे व पांचवे चरण में बहराइच व कैसरगंज लोकसभा में मतदान होना है। मतदान में लोगों की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी कड़ी में जनपद में 16 अप्रैल को पांच किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण कर जन-जन को मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा।जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला में समाज के सभी वर्गों के स्त्री, पुरूष व युवाओं के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, सरकारी कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारी, प्रबुद्धजन, मीडिया कर्मी, गैर सरकारी व स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, खिलाड़ियो, दिव्यांगजन, नवीन व बुजु़र्ग मतदाताओं की उपस्थिति होगी , जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई है की ये श्रंखला लोगों को यह सन्देश देने में सफल होगी कि हमें मतदान दिवस के दिन जलपान से पहले अपने मताधिकार का प्रयोग कर विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महाकंुभ में अपना योगदान करना है।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/property-worth-lakhs-burnt-to-ashes-three-houses-burnt-down-in-fire/
मानव श्रृंखला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रृंखला में प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनायें। उन्होंने लोगों से अपील की कि मानव श्रृंखला में जहां तक संभव हो सफेद ड्रेस के साथ प्रतिभाग करने का प्रयास करें ताकि मानव श्रृंखला की खूबसूरती दोहरी हो ।मानव श्रृंखला की सफलता के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. को निर्देश दिया कि मानव श्रृंखला आयोजन हेतु समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने मानव श्रृंखला आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा 500-500 मीटर की दूरी के लिए जिम्मेदारी अधिकारियों की तैनाती करने के साथ-साथ मानव श्रृंखला के दौरान सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु पुलिस अधीक्षक से आवश्यक विचार-विमर्श करने का भी निर्देश दिया।
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/property-worth-lakhs-burnt-to-ashes-three-houses-burnt-down-in-fire/
इसे पढ़ें: https://sadbhavnaawaj.com/property-worth-lakhs-burnt-to-ashes-three-houses-burnt-down-in-fire/
Follow for more updates…
Facebook Twitter Instagram YouTube