अयोध्या।
कोरोना कॉल में विद्यालय द्वारा फीस लेने के मामले को लेकर विशेष सचिव ने सख्त आदेश जारी किए हैं की सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करें। जिसको लेकर अधिवक्ता स्वेता राज सिंह ने उप शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर माननीय हाईकोर्ट द्वारा फीस माफी पर दिए गए निर्णय पर चर्चा की। अधिवक्ता स्वेता राज सिंह ने बताया कि आज उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह माननीय हाईकोर्ट द्वारा फीस माफी पर दिए गए निर्णय पर चर्चा हुई उन्होंने कहा कि वार्ता में कोरोना कॉल में विद्यालय द्वारा वसूली गई बच्चों की फीस कब तक और किस प्रकार वापस होगी।जिसपर उप शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया कि सोमवार सूचना जारी कर दी जाएगी और महीने भर के अंदर में इसका क्रियान्वयन भी हो जाएगा इसके साथ साथ बच्चों की सुरक्षा और विधिक जागरूकता को लेकर भी चर्चा हुई।