सद्भावना आवाज़
बलरामपुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बलरामपुर, डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने आकांक्षी ब्लॉक श्रीदत्तगंज की भौतिक और वित्तीय प्रगति की गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डॉ. रस्तोगी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीदत्तगंज, डॉ. मनीष कुमार श्रीवास्तव को विशेष निर्देश दिए कि प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रथम त्रैमासिक पंजीकरण अनिवार्य रूप से करवाया जाए और उनका प्रसव सरकारी चिकित्सालय में ही कराया जाए। सभी आशाओं को भी निर्देशित किया गया कि प्रसव को निजी चिकित्सा इकाइयों में नहीं करवाया जाए; उल्लंघन पर आशाओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/mumbais-juhu-like-chowpatty-will-soon-be-built-on-ram-ki-pauri-in-ayodhya/
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/samajwadi-partys-hat-is-red-its-exploits-are-black-cm-yogi/
सीएमओ ने यह भी निर्देश दिया कि 2 वर्ष तक के सभी बच्चों का पूर्ण प्रत्यक्षीकरण सुनिश्चित किया जाए और गैर-संचारी रोगों के स्क्रीनिंग के लिए 30 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का रक्तचाप और ब्लड शुगर की जांच कर एनसीडी पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाए। इसके अतिरिक्त, राजकीय चिकित्सा इकाइयों में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को जन्म प्रमाण पत्र उनके माता-पिता को सौंपा जाए।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, एमडीए अभियान की समीक्षा भी की गई और सभी पत्र व्यक्तियों को एमडीए के तहत निर्धारित दवाइयाँ खिलाने की बात कही गई, जिससे फाइलेरिया जैसे गंभीर रोग से जनपद को मुक्त किया जा सके। बैठक में जनपद और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/mumbais-juhu-like-chowpatty-will-soon-be-built-on-ram-ki-pauri-in-ayodhya/
इसे पढें: https://sadbhavnaawaj.com/samajwadi-partys-hat-is-red-its-exploits-are-black-cm-yogi/