नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सोनार में मंगलवार को एक युवक और उसकी वृद्ध मां का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बिस्तर पर मिला। मृतकों की पहचान मन्नू (युवक) और उसकी मां लख राजी के रूप में हुई है। मन्नू अपनी ससुराल में रह रहा था और उसकी मां तीन दिन पहले ही यहां आई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से घर में झगड़े की आवाजें आ रही थीं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि किससे विवाद हो रहा था। पुलिस को दोनों के शवों पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पत्नी और बच्चे गायब
मृतक मन्नू की पत्नी पूनम और उनके बच्चे हत्या के बाद से लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घर गांव से अलग-थलग खेत में स्थित है और चारों ओर गन्ने की फसल और पानी भरा हुआ है। घटना की जानकारी सबसे पहले मन्नू के ससुर गोरखनाथ ने दी, जो खुद कुछ दिनों से बाहर काम कर रहे थे। जब वह मंगलवार सुबह घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी के पति मन्नू और उसकी मां को मृत पाया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घटना की जांच जारी है और मृतक की पत्नी और बच्चों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।