एमएलके पीजी कॉलेज में बुधवार को पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पाण्डेय की अध्यक्षता में और प्रो. रेखा विश्वकर्मा के संयोजन में किया गया।प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया था। रंग भरो और स्केच विधा। निर्णायक मंडल में प्रो. वीणा सिंह, डॉ. विनीत कुमार, सीमा पाण्डेय और प्रतीची सिंह शामिल थे।
तृप्ति पाठक ने हासिल किया तीसरा स्थान
रंग भरो वर्ग में बीए 5वें सेमेस्टर के ऋषि कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शगुन पाठक द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि गरिमा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, स्केच वर्ग में बीए 3rd सेमेस्टर के सुरेन्द्र यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बीए 5th सेमेस्टर के छात्र ने दूसरा और तृप्ति पाठक ने तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक निदेशक डॉ. अनामिका सिंह ने सभी का स्वागत किया और प्रो. रेखा विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह, प्रो. एस.पी. मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
इसे पढें:प्रदूषण और सुरक्षा का खतरा बढ़ा
इसे पढें:विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित