जिले के बड़का गांव निवासी संजय तिवारी ने UPSC की परीक्षा में आल इंडिया 68वीं रैंक हासिल कर राजभाषा अधिकारी के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साधारण परिवार से आने वाले संजय तिवारी की इस उपलब्धि पर उनके गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।
शिक्षा से लेकर सरकारी नौकरी तक सफलता की कहानी
संजय तिवारी के पिता बजरंग बहादुर तिवारी पेशे से वकील हैं। उन्होंने बताया कि संजय बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली थे। हाईस्कूल से लेकर मास्टर डिग्री तक हर परीक्षा में उन्होंने टॉप किया। संजय ने शकुंतला देवी विश्वविद्यालय से पीएचडी की भी नामांकन प्रक्रिया पूरी की, लेकिन कुछ समय बाद उसे छोड़कर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हो गए। वर्तमान में वे बहराइच के विशेश्वरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय रामसीर में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।
गांव में मिठाई बांटी, बधाइयों का तांता
संजय की इस सफलता पर गांव के लोग मिठाई बांटकर खुशी मना रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने भी संजय को बधाई दी है। संजय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, भाई और मित्रों को दिया है।