वाराणसी के प्रतिष्ठित “डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम” का नाम बदलने के फैसले के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए स्टेडियम का पुराना नाम बहाल करने की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि एक महान स्वतंत्रता सेनानी और विचारक बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाना काशी की गौरवशाली विरासत और नैतिक मूल्यों का अपमान है।
ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदल रही
जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा, “बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाना न केवल काशीवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाता है, बल्कि यह आजादी की लड़ाई में उनके योगदान को भी नजरअंदाज करता है। सरकार मनमाने ढंग से ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदल रही है, जो अस्वीकार्य है।ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की कि स्टेडियम का नाम पुनः “डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम” किया जाए, क्योंकि इससे जुड़े ऐतिहासिक महत्व को भुलाना काशी और उसकी गौरवशाली संस्कृति का अपमान है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह लगातार स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के नामों को मिटाने का प्रयास कर रही है, जो उनके योगदान को नजरअंदाज करने जैसा है।
इसे पढें:आपराधिक मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश
इसे पढें:माटी के लाल ने किया कमाल, गांव में खुशी की लहर