प्राथमिक विद्यालय कोनारी बंगला खंड शिक्षा क्षेत्र कैसरगंज का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद आईएएस ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति एवं लर्निंग व्यवस्था ठीक न होने की वजह से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद ने अध्यापकों को सख्त लहजे के साथ ही साथ तय समय के अनुसार बच्चों की लर्निंग व्यवस्था को सुचार रूप से सुधारने हेतु दिशा निर्देश दिए एवं बच्चों की कम उपस्थिति पर भी गहरी नाराजगी जताई।
अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई
बच्चों की उपस्थित जल्द से जल्द बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए एवं साफ सफाई हेतु खंड विकास अधिकारी कैसरगंज को निर्देशित किया। आलोक प्रसाद ने अपने निर्देश में कहा कि तहसील कैसरगंज के अंतर्गत जितने भी विद्यालय हैं, उन सभी विद्यालयों में पाठन व्यवस्था सुचारू रूप से अध्यापक सुधार लाएं नहीं तो ऐसे लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।