माह के चौथे शनिवार पर आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने थाना गैसड़ी में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान जनता की भूमि विवाद और लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया।
गलत रिपोर्टिंग पर सख्त डीएम
डीएम ने भूमि विवाद और अन्य कानून-व्यवस्था से संबंधित मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतों की जांच करते समय गलत रिपोर्टिंग को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि पर अवैध दावा करने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि जनता में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
भूमि विवादों के त्वरित समाधान पर जोर
डीएम ने कहा कि जो लोग बिना किसी कानूनी अधिकार या क्षेत्राधिकार के दूसरों की भूमि पर दावा जताते हैं, उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि ऐसे मामलों में तेजी से निपटारा हो सके और समाज में अनुशासन बना रहे।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।