शनिवार को डीएम पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने नगर पंचायत पचपेड़वा के जूड़ेकुईया क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। इस क्षेत्र में पुलिस चौकी, दिव्यांगजन आवासीय विद्यालय, बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालय, सीडीपीओ कार्यालय और निराश्रित गोवंश स्थल समेत अन्य सुविधाओं के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की गई है।डीएम और एसपी ने भूमि निरीक्षण के दौरान नक्शा और अभिलेखों का अवलोकन किया, साथ ही विकास परियोजनाओं के लिए पहुंच मार्ग और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन परियोजनाओं के बजट के लिए शासन में प्रस्ताव भेजें और निर्माण कार्य में जल्द से जल्द प्रगति सुनिश्चित करें।
विकास योजनाओं का खाका तैयार
डीएम ने इन विकास परियोजनाओं के लिए जल्द से जल्द बजट स्वीकृति और अन्य प्रक्रियात्मक कार्यों को पूरा करने पर जोर दिया, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से हो सके और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इस मौके पर एसडीएम तुलसीपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। डीएम के इस निरीक्षण से विकास कार्यों की गति और सुचारू योजना की दिशा में प्रगति की उम्मीद की जा रही है।कार्यक्रम के दौरान डीएम और एसपी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात कर परियोजनाओं के महत्व पर चर्चा की और क्षेत्र के विकास में इनके योगदान को आवश्यक बताया।